हिसार, 27 अक्तूबर (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू एवं मलेरिया के घर-घर जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। विभाग द्वारा डेंगू रोगियों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन के माध्यम से रोगी अपनी समस्या का समाधान शीघ्र करवा सकते हैं। जिला मलेरिया प्रभारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि विभाग द्वारा डेंगू एवं मलेरिया के प्रभाव से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डेंगू व मलेरिया की जांच के लिए अस्पतालों में समुचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रोगी डेंगू/मलेरिया होने की स्थिति में योग्य चिकित्सक से सलाह लें। डेंगू संदिग्ध है, तो भी जांच अवश्य करवाएं तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से भ्रमित न हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू एवं मलेरिया से पीड़ित रोगियों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। नगर निगम द्वारा भी शहर में डेंगू से प्रभावित पाए गए मरीजों के क्षेत्रों में फॉगिंग भी की