यमुनानगर, 6 अप्रैल (हप्र)
एजेंसी द्वारा कराए जा रहे संपत्तिकर सर्वे के डाटा में सुधार को लेकर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में महापौर मदन चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा के मुख्य नगर योजनाकार केके वारसने, वरिष्ठ उप महापौर प्रवीण शर्मा, उपमहापौर रानी कालड़ा, पार्षद अभिषेक मोदगिल व सविता कांबोज व अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एजेंसी द्वारा एकत्रित किए गए डाटा में मिल रही त्रुटियों को सुधारने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में फैसला लिया गया कि एजेंसी एकत्रित किए गए डाटा को व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक संपत्ति धारक से प्रमाणित करवाएगी।
नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी क्षेत्र में लगभग एक लाख 75 हजार संपत्तिधारक हैं। संपत्तिकर का डाटा एकत्रित करने के लिए पिछले दिनों सरकार के निर्देशानुसार मै. याशी कंसलटेंसी एजेंसी द्वारा सर्वे का कार्य शुरू किया गया। एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में जो डाटा एकत्रित किया गया है, उसमें काफी त्रुटियां पाई जा रही हैं। इसके लिए एजेंसी द्वारा वार्ड वाइज 22 टीमों को गठन किया जाएगा। सभी टीमें प्रत्येक संपत्तिधारक को उसकी संपत्ति का दर्ज ब्योरा दिखाएंगी। यदि संपत्तिधारक द्वारा उस ब्योरे में कोई त्रुटि बताई जाती है तो उसका मौके पर ही निपटान किया जाएगा।