पानीपत, 26 अक्तूबर(एस)
आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सोमवार को लघु सचिवालय प्रांगण में शहर की दर्जनभर संस्थाओं व संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। संगठनों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सभी संगठन मिलकर लघु सचिवालय के सामने जीटी रोड पुल के नीचे धरना देने पर मजबूर होंगे। संगठनों के पदाधिकारियों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एसपी मनीषा चौधरी से उनके कार्यालय में मिला। पीपी कपूर ने एसपी मनीषा चौधरी को बताया कि उन्होंने समालखा चौकी पुलिस में 23 अक्तूबर को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी थी लेकिन आज तक आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज नहीं किया गया। एसपी मनीषा चौधरी ने समालखा थाना प्रभारी को फोन करके आदेश दिये कि दो दिन में इस मामले में कार्रवाई करके उन्हे रिपोर्ट दी जाए। बता दें कि 23 अक्तूबर को पीपी कपूर ने जेबीएम कंपनी, पूजा कंपनी के मालिक व सोनीपत के चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत समालखा पुलिस चौकी में की थी। इस अवसर पर सीटू के प्रदेश सचिव सुनील दत्त, सामाजिक न्याय मंच के प्रदेशाध्यक्ष डॉ नरेंद्र जेसिया, जन आवाज़ सोसायटी के प्रधान जोगिंद्र स्वामी, कॉमरेड पुष्पेंद्र शर्मा, इफ्टू नेता कॉमरेड तैयब आदि मौजूद रहे।