हिसार, 27 अक्तूबर (निस)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों व कृषि अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक के समापन अवसर पर अतिरिक्त गन्ना आयुक्त डॉ. जगदीप बराड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई समग्र सिफारिशें प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों, जलवायु, सिंचाई सुविधाओं, मृदा जैसे अनेकों कारकों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं, ताकि किसानों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। डाॅ़ जगदीप बराड़ ने कहा कि वैज्ञानिक अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न फसलों की कीट, बीमारी व अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर निगरानी रखते हैं। इससे आने वाले समय में उस समस्या का समय पर निदान हो सके और किसान अच्छी पैदावार हासिल कर सके।