अम्बाला शहर, 20 नवंबर (हप्र)
नगर निगम में आज डोर टू डोर कचरा उठाने के कार्यक्रम के तहत पुराने वार्ड नंबर 3 और 4, नए वार्ड नम्बर 6 से 10 के इलाकों से शुरुआत करते हुए स्वच्छता के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को विधायक असीम गोयल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर विधायक ने नगर निगम अम्बाला को स्वच्छ बनाने और देश के 4000 शहरों में पहले 25 शहरों में लाने का आह्वान करते हुए संकल्प लेने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से डोर टू डोर घरों से कचरा ना उठने के कारण सफाई व्यवस्था में दिक्कत आई थी लेकिन अब सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम के कमिश्नर पार्थ गुप्ता, प्रीतम गिल, अश्विनी सैनी, प्रवेश वर्मा, सुंदर ढींगरा, रजनीश भल्ला, अर्पित अग्रवाल सहित अनेक भाजपा नेता भी मौजूद रहे।