चंडीगढ़, 19 फरवरी (ट्रिन्यू)
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली आपूर्ति मामले में ‘ए-प्लस’ रेटिंग हासिल की है। 2015-16 में यह निगम ‘बी’ कैटेगरी में था। केंद्र सरकार के शक्ति मंत्रालय के तहत पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) के वार्षिक मूल्यांकन में यह ग्रेड हरियाणा को मिला है। इसमें देशभर के राज्यों की वितरण कंपनियों को शामिल किया गया था।
बिजली विभाग के एसीएस पीके दास ने शुक्रवार को कहा कि मूल्यांकन के अनुसार, डीएचवीपीएन ने रेटिंग में सुधार कर 2018-19 में ‘ए-प्लस’ रेटिंग पाई। वहीं उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने अपनी वर्ष 2015-16 की ‘बी’ रेटिंग को सुधार कर वर्ष 2018-19 में ‘ए’ रेटिंग प्राप्त की है। निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद दास ने यह खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए इससे भी अहम बात यह रही की कोरोना-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के बावजूद हरियाणा पावर डिस्कॉमस ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लेखा-परीक्षा के अनुसार 9 वें वार्षिक एकीकृत रेटिंग में अपनी स्थापित रेटिंग को बरकरार रखा।