चंडीगढ़, 20 नवंबर (ट्रिन्यू)
वित्तीय संकट से जूझ रहा चंडीगढ़ नगर निगम डड्डूमाजरा में स्थित गारबेज प्लांट में जमा करीब 25 हज़ार टन कचरे को डंपिंग ग्राउंड में फेंकने पर 248 लाख रुपये खर्च करेगा। इस आशय का प्रस्ताव आज निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की तीन माह बाद हुई बैठक में पारित किया गया।
महापौर राजबाला मलिक की अध्यक्षता में आज हुई कमेटी की बैठक में मनीमाजरा में राणा हवेली के समीप खाली पड़ी अपनी भूमि पर बहुमंज़िला पार्किंग स्थल का निर्माण करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। कमेटी ने मलोया की गऊशाला को संचालन व रखरखाव के लिए निजी हाथों में सौंपने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दी। इसके लिए एक्प्रेशन आफ इंटरस्ट मांगे जायेंगे। ज्ञात रहे कि सेक्टर 45 की गऊशाला का संचालन भी निजी सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। कमेटी ने ई-टेंडर के माध्यम से दो कैंटीन (निगम भवन और आरएलए भवन में) चलाने के एजेंडे को भी मंजूरी दी।
बैठक में अतिरिक्त वित्तीय आय के उद्देश्य से कमेटी ने गांव खुड्डा लाहोरा और खुड्डा अलीशेर में स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के भवनों का किराया 42,159 रुपये मासिक तय करने का प्रस्ताव भी पारित किया । कमेटी ने चंडीगढ़ वाशरमैन वर्कशॉप कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल सोसाइटी लिमिटेड, सेक्टर 15-डी के लाइसेंस शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ गत अक्तूबर माह से सितम्बर 2021 तक वेरका / वीटा या अमूल आदि को आमंत्रित करके जापनीस गार्डन सेक्टर 31 में खाली कियोस्क नंबर 1 और 2 को किराए पर लेने के एजेंडे को मंजूरी दी। बैठक में महापौर के अतिरिक्त निगमायुक्त केके यादव, पार्षद चंदरवती शुक्ला, राजेश कुमार गुप्ता, रविंदर कौर गुजराल, विनोद अग्रवाल भी शामिल हुए। निगम के अतिरिक्त आयुक्त एसके जैन, संयुक्त आयुक्त सौरभ अरोड़ा, मुख्य अभियंता शैलेंद्र सिंह, एसई संजय अरोड़ा, केपी सिंह व निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मलोया की आंतरिक गलियों में पेवर ब्लॉक की इोगी मरम्मत
बैठक में डंपिंग ग्राउंड, गारबेज प्लांट और मोटर गैरेज में तैनात 6 सुरक्षा गार्डों और 3 पर्यवेक्षक के अनुबंध में भी विस्तार किया। कमेटी ने स्वच्छता विभाग और निगम के प्रवर्तन विंग के 9 वाहनों की खरीद के आरक्षित मूल्य को मंजूरी दी। आज पारित प्रस्ताव के अनुसार निगम गांव मलोया की आंतरिक गलियों में 80 मिमी मोटे पेवर ब्लॉक की मरम्मत पर करीब 31.71 लाख रुपये खर्च करेगा। यहां फिरनी रोड की मरम्मत पर 48.55 लाख व यहां के शमशान घाट की सुरक्षा दीवार व अन्य कार्यों पर 46.13 लाख रुपये खर्च करेगा।