फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हप्र)
जिले में कोरोना का विस्तार इतनी तेजी से हो रहा है कि अब निजी के साथ-साथ जिले के सबसे बड़े कोविड सेंटर ईएसआई ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। एनआईटी नंबर-3 स्थित मेडिकल कॉलेज एवं ईएसआई अस्पताल में जिले का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद में कोरोना का कहर किस तेजी से बरपा रहा है। ईएसआई मेडिकल सेंटर ने बृहस्पतिवार को अपने मेन गेट पर एक सूचना लगाई है जिसमें कहा गया है कि हम क्षमा प्रार्थी हैं, आईसीयू बेड एवं ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं हैं। असुविधा के लिए खेद है। यह सूचना कोविड सेंटर के प्रशासन की तरफ से जारी की गई है। इस बारे में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. असीम दास का कहना है कि उनके पास कुल 400 बेड हैं। इनमें से 350 पूरी तरह से फुल हैं। 90 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और उनके पास ऑक्सीजन वाले बेड और आईसीयू में भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है। फिलहाल 50 बेड उनके पास खाली हैं।
मगर वह ऐसे मरीजों के लिए हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। उधर सोशल मीडिया में यह मामला प्रकाश में आने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपनी फजीहत से बचने के लिए यह बैनर हटा दिया।