जगाधरी, 14 दिसंबर (निस)
सोमवार को सोमवती अमावस्या श्रद्धा से मनाई गई। कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए सुबह जल्दी ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं ने प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर जगाधरी, मां गोरी शंकर मंदिर जगाधरी, श्री राम मंदिर बूडिया, प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर बूडिया, प्राचीन श्री देवी भवन मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री यमुनेश्वरी मंदिर बहादुरपुर आदि में जाकर पूजा -अर्चना की। श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्य पर अनाज, फल, वस्त्र, बर्तन, मुद्रा आदि का जरूरतमंदों को दान भी किया। वहीं कई श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए यमुना नहर के बूडिया, दड़वा आदि घाटों पर आस्था की डुबकी भी लगाई। सुबह की तरह शाम को भी मंदिरों में श्रद्धालु सामाजिक दूरी का ख्याल रख पूजा करने पहुंचे।