देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल,21 मई
उत्तर प्रदेश सीमा से सटे हरियाणा के आखिरी छोर पर स्थित पलवल जिला इन दिनों कोरोना से जूझ रहा है। यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार व जिला प्रशासन के अलावा राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा, विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने-अपने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हुए हैं। ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने जब इन हेल्पलाइंस की ग्राउंड रियल्टी जांची तो यहां नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत ही चरितार्थ होती नजर आई। पलवल में भाजपा का हेल्पलाइन नंबर ही बंद पड़ा है। जजपा और कांग्रेस मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजनयुक्त वेंटिलेटर उपलब्ध कराने में असहाय नजर आ रहे हैं। हेल्पलाइन पर पहले तो कोई फोन उठाता नहीं, 2-3 बार में यदि कोई फोन उठा भी ले तो दूसरों पर डालकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है। वहीं प्रशासन द्वारा जिन नोडल अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं, वो अधिकारी फोन पर उपलब्ध रहना पसंद नहीं करते और मरीजों को मदद उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। वहीं जिले में अब शहरी क्षेत्र के साथ-साथ कोरोना ने गावों की ओर रूख किया है अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो स्थिति भयावह हो सकती है।
समाजसेवी अपनी हेल्पलाइन से कर रहे मदद
राजनीतिक पार्टियों से अलग हटकर यहां कई पार्षदों व समाजसेवियों ने निजी तौर पर हेल्पलाइन जारी कर कोरोना सक्रमितों की सेवा शुरू की है। प्रमुख समाजसेवी डॉ. अंजलि जैन ने लोगों की मदद के लिए अपना नंबर जारी कर रखा है। वह अपने स्तर पर लोगों को अस्पतालों में बेड व प्लाजमा, दवा आदि मुहैया करवाने में जुटी हैं। वहीं वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि एवं प्रमुख समाजसेवी प्रवीण ग्रोवर घर-घर जाकर लोगों की सेवा में जुटे हैं तथा उन्हें वेंक्सीनेशन के अलावा मास्क व सेनेटाइजर के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। सामाजिक संस्था करूणामयी, हरियाणा मुस्लिम वेलफयर सोसायटी के अध्यक्ष हाजी यूनुस अहमद के अलावा पार्षद पवन भड़ाना ने भी अपना हेल्पलाईन नंबर जारी कर रखे हैं और उन्हें मदद उपलब्ध करवा रहे हैं।
ऑक्सीजन आपूर्ति प्रशासन के नियंत्रण में
पलवल में ऑक्सीजन आपूर्ति अब ऑनलाइन की जा रही है। यहां जिला रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से घर-घर डिलीवरी की जा रही है। अब तक जिले में कुल 215 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 77 आवेदकों को ऑक्सीजन के सिलेंडल उपलब्ध कराए हैं। समाजसेवी संगठनों के सहयोग से 5 सिलेंडर होम आइसोलेट मरीजों को उपलब्ध कराए हैं। रेडक्रास की इस नई व्यवस्था के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों की दिक्कतें अभी कम नहीं हुई हैं। हेल्पलाइन हैंडल करने वाले कर्मचारियों की फोन न उठाने की शिकायत रहती हो, लेकिन जिले के सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह रात एक-एक बजे तक भी अपडेट रहते हैं। रात 12 बजे हो या सुबह के 6 बजे हों वह तुरंत फोन उठाते हैं। जिले में कम संसाधनों व स्टाफ की कमी के बावजूद भी वह दिन-रात महामारी रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
जजपा आश्वासन ही मिला
जिले में जजपा का संगठन है और प्रदेश में सत्ता में सहयोगी दल है। जजपा ने यहां कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए अपनी हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखे हैं। शुक्रवार सुबह दस बजकर आठ मिनट पर जब जजपा की हेल्पलाईन नंबर 9991030900 पर एक कोरोना संक्रमित की सहयोगी बनकर एक व्यक्ति को ऑक्सीजनयुक्त वेंटिलेटर बेड दिलाने के लिए संपर्क किया गया तो पहले तो 2 बार फोन नहीं उठाया। जब बार जब फोन उठाया तो इनसे कहा गया कि मेरे ताऊ के बेटे को कोरोना है और वह सीरियस है, क्या आप पलवल में वेंटिलेटरयुक्त बेड दिलाने में सहायता कर सकते हैं, लेकिन मदद करने के नाम पर पल्ला झाड़ लिया गया और किसी और का नंबर नोट कर दिया गया।
कांग्रेस डिटेल मांग कर टाला
कांग्रेस द्वारा भी जिले में कोरोना मरीजों की मदद के लिए एक टीम का गठन कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं। जब मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया गया तो वहां सिर्फ आश्वासन मिला। हेल्पलाइन नंबर 9416254744 पर होडल की एक युवती रेणु ने अपने परिचित के लिए वेंटिलेटर बेड की मदद मांगी तो दूसरी ओर से मरीज की पूरी डिटेल मांगी गई और आश्वासन दिया गया जल्द मदद उपलब्ध कराएंगे। जब दोबारा उसी नंबर पर फोन किया गया तो कांग्रेस की हेल्पलाइन नंबर से कहा गया कि ऑक्सीजन लेवल 80 कम नहीं है, आप ठीक हो जाएंगे। रही बात ऑक्सीजन की तो उन्होंने होडल में डॉ. सतीश वर्मा का नाम लेकर कहा कि वहां ऑक्सीजन मिल रही है।
भाजपा दोनों ही नंबर बंद, मदद मांगने वाले हाे रहे परेशान
राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा संगठन जिलें में कोरोना संक्रमितों के लिए कितना सहयोगी है इसका पता इस बात से लग जाता है कि यहां भाजपा द्वारा जिले में सेवा ही संगठन के नाम से शुरू की गई राज्य स्तर पर पलवल जिले की हेल्पलाइन पूरी तरह से बंद हैं। यहां भाजपा की हेल्पलाईन नंबर 9053760406 व लैंड लाइन नंबर 01275298988 जारी किए हैं। यह दोनों हीर नंबर बंद पडे हैं। बृहस्पतिवार व शनिवार लगातार 2 दिनों तक कोरोना संक्रमितों के सहयोगियों द्वारा उपरोक्त नंबरों पर सम्पर्क किए गए, लेकिन लाख प्रयास के बावजूद यह दोनों नंबर नहीं मिले।