भिवानी, 5 जुलाई (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी जन सेवा सदन में संपन्न हुई।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने केंद्र सरकार की 7 साल की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मनीष मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांढी ने भी अपना वक्तव्य दिया। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान की हालत पिछले 70 साल की कमजोर नीतियों के कारण बदतर थी जिसके उत्थान के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा किसानों की समस्याओं का समाधान भाजपा सरकार से बेहतर किसी ने नही किया। भिवानी के विधायक घनशयाम सर्राफ ने बताया कि भिवानी को छोटी काशी कहते है,मंदिरों व तालाबों वाला शहर है। यहां के तालाब अपना वजूद खोते जा रहे हैं जिसकी सुध हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ली। युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने कहा कि हरियाणा के राजनीतिक परिवार और उनसे जुड़े लोगों द्वारा मुख्यमंत्री पर निरंतर टिपणियां की जा रही है।
‘देश-प्रदेश में हुए आमूल-चूल सुधार’
राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा हरियाणा व देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अनेकों अमूल चूल सुधार हुए है।