गुरुग्राम, 1 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस व्यापार सेल के प्रदेशाध्यक्ष पंकज डावर ने केंद्रीय बजट को काले धन को सफेद करने का रास्ता खोलने वाला बताया। बिटकाॅइन समेत दूसरी डिजिटिल करेंसी को टैक्स में दायरे में लाकर सरकार ने अपनी नीयत साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि काला धन रखने वालों को सरकार किस तरह से फायदा पहुंचाना चाहती है, इसका श्रेष्ठ उदाहरण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट में दिखा। बजट में वित्त मंत्री ने बिटकॉइन समेत अन्य डिजिटल करेंसी पर 30 प्रतिशत की टैक्स की घोषणा की है। यानि 30 प्रतिशत टैक्स देने के बाद डिजिटल करेंसी वैध हो जाएगी।
पीएम ने मित्रों के लिए तैयार कराया बजट : लवलीन टुटेजा
रोहतक (निस) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा ने कहा कि बजट में न तो महंगाई से बाहर निकालने का कोई रास्ता बताया गया और न ही टैक्स में कुछ किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने खास मित्रों के लिए यह बजट तैयार कराया है।
‘ठगा महसूस कर रहे हैं व्यापारी’
हिसार (हप्र) : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि बजट से व्यापारी, उद्योगपति, आम जनता को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है। सरकार की ग़लत नीतियों, जीएसटी में भारी भरकम टैक्स होने, कोरोना के कारण लॉकडाउन होने से व्यापारी व उद्योगपति पहले ही परेशान थे ऊपर से केंद्रीय आम बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों को कुछ ना मिलने से व्यापारियों में खासी नाराजग़ी है।
सरकार का गप्पू बजट : डॉ़ कुलदीप वत्स
झज्जर (हप्र) : कांग्रेस विधायक डाॅ. कुलदीप वत्स ने इसे गप्पू सरकार का गप्पू बजट बताया और कहा कि केन्द्र सरकार ने किसान, युवओं व मध्यमवर्गीय लोगों की अनदेखी की है।
उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का दम भरने वाली केन्द्र सरकार अब बजट में 60 लाख युवाओं को रोजगार देने पर आ गई है।