जगाधरी, 5 अप्रैल (निस)
सोमवार को महर्षि कश्यप महाराज की जयंती श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाई गई। जगाधरी, बूडिया, दादुपुर, लेदी, खारवन आदि इलाकों में जयंती पर कार्यक्रम हुए। जगह-जगह पर हवन व झंडा रस्म के बाद भंडारा दिया गया। जगाधरी इलाके के गांव महिलांवाली में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने शिरकत की।
इन्होंने पूजा की। रेनू ने अपने संबोधन में कहा कि महाऋषि कश्यप ब्रह्माजी के मानस पुत्र मरीची जी के विद्वान पुत्र थे। उन्होंने कहा कि सभी को संत-महापुरुषों द्वारा बताये गए मार्ग पर चलकर समाज के कल्याण के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें महापुरुषों के चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सदा प्रगति की राह पर चलना चाहिए। इस अवसर पर राजीव राणा, रमेश शर्मा महेशी महिलांवाली, पूर्व सरपंच राकेश कुमार, अमर जीत सिंह आदि भी मौजूद रहे। कांग्रेस की महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुमन सैनी ने कहा कि महर्षि कश्यप ने दुनिया को नई राह दिखाई।
रक्तदान शिविर, प्रसाद एवं मास्क वितरण
इन्द्री (निस) : खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय स्थित पंचायत समिति के सभागार में समस्त कश्यप समाज और महर्षि कश्यप युवा एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर, प्रसाद एवं मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी लालचंद कश्यप ने महर्षि कश्यप के चित्र पर ज्योत प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर हल्का इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी डॉ. नवजोत कश्यप ने विशिष्ठ के रूप में रक्तदानी युवाओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बीडीपीओ अंग्रेज सिंह व एसएचओ सतपाल सिंह ने पहुंचकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा हमें महर्षि कश्यप की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि महर्षि कश्यप की जयंती पर उत्तर प्रदेश में 5 अप्रैल को सरकारी अवकाश घोषित किया हुआ है, उसी की तर्ज पर हरियाणा में भी 5 अप्रैल का अवकाश महर्षि कश्यप जयंती के रूप में घोषित किया जाना चाहिए। उसके उपरांत महर्षि कश्यप युवा एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष देव कश्यप, सचिव प्रमोद कश्यप सहित युवाओं के नेतृत्व में रेस्ट हाउस चौक पर प्रसाद, फल, दूध एवं मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम कश्यप, सचिव प्रमोद कश्यप, मामू राम नम्बरदार, सोमपाल व कर्मबीर जैनपुर सहित सभी युवाओं और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फालसंडा में जंयती पर हवन एवं भंडारा आयोजित
बाबैन (निस) : बाबैन के गांव फालसण्डा रांगड़ान में आज कश्यप समाज द्वारा प्राचीन वैदिक ऋषियों में प्रमुख ऋषि महर्षि कश्यप की जंयती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कश्यप समाज के लोगों द्वारा गांव के लोगों के सहयोग से महर्षि कश्यप की जंयति के उपलक्ष्य पर हवन व भण्डारे का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे गांव के लोगों ने बढ़-चढ़ भाग लिया। इस अवसर पर गांव के सरपंच चमन लाल सैनी ने मुख्य यज्ञमान के रूप में शिकरत की व समाजसेवी राजीव गुढी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हवन में आहुति डाली गई व निशानसाहिब पर माथा टेक कर गांव की सुखशांति व समृद्धि के लिए महर्षि कालू कश्यप की आराधना की गई। इस अवसर पर अक्षय मुलाना, श्रीराम कश्यप, चरण सिंह, कालीचरण कश्यप, सुरेश कश्यप, अमीत कश्यप, रामचरण, रामपाल, गुरदेव, राजकुमार, बलविन्द्र सिंह शीशपाल, राहुल कश्यप, हरिराम व पवन कश्यप प्रमुख रूप से मौजूद थे।