बीबीएन, 5 जुलाई (निस)
दून हल्के के तहत ग्राम पंचायत ढकरियाणा के हाड़ा मैहता में प्राथमिक स्कूल की रिटेनिंग दीवार के ढह जाने की वजह से स्कूल भवन के गिरने का खतरा पैदा हो गया है।
ढकरियाना पंचायत के प्रधान प्रेम दास ने बताया कि उन्होंने पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि ग्राउंड और स्कूल भवन के बीच की रिटेनिंग वाल को गिरे हुए साल से अधिक समय हो गया है। स्कूल परिसर के बिल्कुल साथ ही ऐतिहासिक माहूंनाग देवता का प्रसिद्ध मंदिर है। जहां पर वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी शादी राम चौधरी ने बताया कि स्कूल परिसर में रिटेनिंग दीवार गिरने की सूचना उन्हें मिल गई है। इसके बारे उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है बजट स्वीकृति के बाद निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।