मोहाली, 5 जुलाई (निस)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के सिसवां (मुल्लांपुर) स्थित फार्म हाउस की दीवार के साथ खाली जगह पर सुच्चा सिंह का गड्ढे में दबा हुआ शव बरामद हुआ था। इस कत्ल कांड में कातिलों ने सुच्चा सिंह की गर्दन धड़ से अलग कर दी थी और उसके धड़ को सीएम के फार्म हाउस के पास गड्ढे में दबा दिया था। इस मामले में पुलिस व गांव वासी सुच्चा सिंह का कटा हुआ सिर ढूंढ़ रहे थे। रविवार देर रात को सुच्चा सिंह का कटा हुआ सिर उसके हत्यारे जगीर सिंह उर्फ घोला के फार्म हाउस से बरामद हुआ, जिसे गड्ढे में दबाया हुआ था।
डीएसपी विक्रम बराड़ ने बताया कि जगीर सिंह की निशानदेही पर सुच्चा का कटा हुआ सिर बरामद हुआ है। मेडिकल बोर्ड बोर्ड उसका पोस्टमार्टम करेगा।
इस मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मामले में नामजद चौथा आरोपी किन्नौर का रहने वाला नेपाली युवक बताया जा रहा है जोकि वारदात के बाद से ही फरार है।
40 हजार के लिए वारदात को अंजाम
आरोपियों जगीर सिंह घोला, सतनाम सिंह, देसराज ने 12 जून की शाम को कैप्टन अमरेंद्र सिंह के फार्म हाउस के साथ सटे घोला केे फार्म हाउस पर शराब पी रहे थे। सुच्चा सिंह ने जगीर सिंह को 40 हजार रुपये की बकरियां बेची थीं, उस रकम के लेन-देन को लेकर उनमें झगड़ा हुआ था। तीनों ने सुच्चा सिंह का तेजधार हथियार से सिर काट दिया और उसके धड़ को गड्ढे में दबाकर फरार हो गए थे। एक पालतू कुत्ते ने सुच्चा सिंह का गड्ढे में दबा हुआ शव ढूंढ़ा था।