रोहतक, 7 जनवरी (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) रोहतक में शुक्रवार को विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. अंजना राव, रजिस्ट्रार डॉ. इंद्रजीत सिंह सहित प्राध्यापकों ने श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज के संस्थापक एवं हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री महंत श्रेयोनाथ योगी के अवतरण व निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. अंजना राव ने महंत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीसवीं सदी में गद्दीनशीन बाबा मस्तनाथ मठ के छठे महंत श्री श्रेयोनाथ योगी महान शिक्षाविद् और नाड़ी विज्ञान के जाने-माने वैद्य थे। महंत श्री श्रेयोनाथ का अवतरण दिवस 7 जनवरी, 1904 तथा परलोक गमन 7 जनवरी, 1985 है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. इंद्रजीत सिंह, विश्वविद्यालय के एडवाइजर ओ.पी. सचदेवा, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ.नवीन कुमार, डॉ. सुभाष चन्द्र गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सिंगला, आईक्यूएसी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र वशिष्ठ भी उपस्थित रहे।