होशियारपुर, 29 अप्रैल (निस)
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का बार-बार पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के खिलाफ बोलना उनके पार्टी के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैये व अनुशासनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने पंजाब का चुनाव लड़ कर शानदार जीत हासिल की थी और पार्टी हाईकमान ने ही उनको पंजाब के मुख्य मंत्री के तौर पर चुना है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री के नेतृत्व में पंजाब में कांग्रेस पहले से और ज्यादा मजबूत हुई है, ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू का बार-बार मुख्य मंत्री के नेतृत्व पर सवाल उठाना सीधे तौर पर पार्टी नेतृत्व पर अंगुली उठाने के समान है। उन्होंने कहा कि सिद्धू को अगर कोई समस्या है तो वे पार्टी के सामने अपनी बात रखें लेकिन उनका बार-बार सोशल मीडिया व सार्वजनिक तौर पर मुख्य मंत्री के खिलाफ बोलना पार्टी को कमजोर करता है।
कैबिनेट मंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू को अनुशासन में रहते हुए पार्टी नीतियों का सम्मान करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पिछले समय में नवजोत सिद्धू की कारगुजारी से शहरी वोटरों में नाराजगी के चलते मुख्य मंत्री ने जनहित में इनका विभाग बदल दिया था और तब भी इन्होंने पार्टी के आदेश की परवाह न करते हुए दूूसरा विभाग ज्वाइन नहीं किया।