अम्बाला शहर, 5 अप्रैल (हप्र)
एसकेएस से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने आज जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजा। इस 18 सूत्रीय ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई कि प्रदेश के 1057 कम छात्र संख्या वाले मर्ज किए गए प्राथमिक व मिडल स्कूलों में कार्यरत पार्ट-टाइम स्वीपर व एजुसैट चौकीदारों को हटाने की बजाय अन्य स्कूलों में समायोजित किया जाए।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के जिला प्रधान सुखविंद्र सिंह ने व मंच संचालन जिला सचिव अरुण कुमार ने किया। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राम गोपाल इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे। राम गोपाल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में कार्यरत पार्ट-टाइम स्वीपर व एजुसैट चौकीदार 15-16 वर्षों से बहुत कम वेतन में कार्य कर रहे हैं। हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि 25 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक व मिडल स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। इसमें यूनियन की मांग है कि संबंधित स्वीपर व एजसैट चौकीदारों को अन्य स्कूलों में समायोजित किया जाए। यूनियन ने मांग की कि पाट टाईम स्वीपर व एजुसैट चौकीदारों को सेवा के दौरान मृत्यु उपरांत 3 लाख के बीमा का भुगतान किया जाए। विभाग में कार्यरत सभी पार्ट टाइम कर्मचारियों को दो वर्ष की सेवा मानकर नीति बनाई जाए और उन्हें नियमित किया जाए।