भिवानी, 21 अगस्त (हप्र)
हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा खेतों में बिना मुआवजा दिए जबरदस्ती लगाए जाने टॉवरों को लेकर कंपनी व किसानों के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ जहां कंपनी किसानों को टॉवरों की एवज में मुआवजा देने को तैयार नहीं तो किसान भी अपने संघर्ष से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। किसान स्पष्ट रूप से चेतावनी दे रहे हैं कि जब उन्हे उनका हक नहीं मिल जाता उनका धरना जारी रहेगा।
गांव निमड़ीवाली में किसान हरियाणा बिजली वितरण निगम व जिला प्रशासन के खिलाफ पिछले 66 दिनों से धरने पर बैठे हैं तथा किसान प्रति टॉवर 30 लाख रुपये तथा जिसके खेत से बिजली की लाइन जा रही है, उसे प्रति एकड़ 25 लाख रुपये मुआवजा या प्रति माह का किराया दिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग व प्रशासन किसानों की मांगों को लगतार अनसुना किए जा रहे हैं जिसके विरोध में किसानों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।