पुरुषोत्तम शर्मा/हप्र
सोनीपत, 6 जनवरी
किसानों की ट्रैक्टर यात्रा के आह्वान पर एक दिन पहले ही केजीपी-केएमपी पर सन्नाटा पसर गया है। दोनों एक्सप्रैस-वे पर रोजाना के मुकाबले बुधवार को इक्का-दुक्का वाहन ही दिखे। हालांकि इसकी एक वजह यह भी रही है कि एहतिहात के तौर पर पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है। हाईवे पर बैरिकेड लगा लोगों को केएमपी-केजीपी पर जाने से रोका जा रहा है। ताकि ट्रैक्टर यात्रा की वजह से उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
वहीं, जीटी रोड से रूट डाइवर्ट करने के कारण पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों को निकालने के लिए पुलिस पूरी मशक्कत करती रही, लेकिन जाम से छुटकारा नहीं मिला। पुलिस ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मुरथल से ही डाइवर्ट कर दिया है जबकि दूसरे वाहनों को बहालगढ़ से दूसरे रूटों भेजा गया। सोनीपत पुलिस पूरा दिन रूट प्लान में लगी रही और इंतजामों को अंतिम रूप दिया गया। किसान आज ट्रैक्टर यात्रा के जरिये पुलिस व प्रशासन के इंतजामों की कड़ी परीक्षा लेंगे।
चौतरफा घेरेंगे दिल्ली
सरकार के साथ संयुक्त किसान मोर्चा की बेनतीजा रही वार्ता से नाराज किसानों ने अब व्यापक रणनीति बनाई है। इस रणनीति का पहला कदम ट्रैक्टर यात्रा है, जो बृहस्पतिवार को सुबह निकाली जाएगी। इस यात्रा के तहत हजारों किसान ट्रैक्टरों पर सभी एक्सप्रैस वे पर निकलेंगे और दिल्ली को चौतरफा घेरेंगे। बाद में वापस अपने धरनों पर पहुंच जाएंगे। ऐसे में आज पूरा दिन हाईवे पर हलचल रहने वाली है। इसके चलते पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
ट्रैक्टर यात्रा की रूपरेखा तैयार
भारतीय किसान यूनियन हरियाणा जिला सोनीपत की मीटिंग छोटूराम धर्मशाला आयोजित की गई। इसमें 7 जनवरी की ट्रैक्टर यात्रा को लेकर रूपरेखा बनाई गई। बैठक में भाकियू के अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खेती में लाए गए तीन काले कानूनों के खिलाफ दिल्ली के चारों तरफ चल रहे किसान आंदोलन को तेज करने के लिए 9 जनवरी को छोटूराम धर्मशाला सोनीपत में किसानों का बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इसको भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत और युद्धवीर संबोधित करेंगे। इस मौके पर ब्रहम सिंह दहिया, मूलचंद दहिया, जगमोहन मलिक, नफे सिंह मलिक, सीटू प्रधान आनंद शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के उपाध्यक्ष श्रीराम मलिक आदि शामिल रहे।
वैकल्पिक मार्ग के प्रयोग की अपील
किसानों की ट्रैक्टर यात्रा को देखते हुए पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह 7 जनवरी को केएमपी-केजीपी से गुजरने की बजाय वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी तरह की असुविधा न रहे, इसके लिए लोगों को पुलिस मदद करेगी और जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि केजीपी-केएमपी का प्रयोग न करके एनएच-44 से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले भारी वाहन दिल्ली ओर गुरूग्राम जाने के लिए सोनीपत की अपेक्षा पानीपत से राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए के जरिए गोहाना वाया रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी से होते हुए प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा बहालगढ़ से बागपत, खेकड़ा, लोनी बार्डर से होते हुये दिल्ली जाया जा सकता है। सोनीपत से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन चालक सफियाबाद, लामपुर और दहिसरा से होते हुये दिल्ली जा सकते है। साथ जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।