प्रथम शर्मा/हप्र
झज्जर, 18 फरवरी
गांव झाड़ली में बैंक मैनेजर की सूझबूझ से लूट की बड़ी वारदात टल गई। जानकारी के अनुसा, झाड़ली गांव की पीएनबी बैंक की शाखा में 3 युवक मास्क लगाकर अंदर घुसे। इनका एक साथी बाहर खड़ा हो गया जबकि अंदर घुसे बदमाशों ने बैंक का मेनगेट बंद कर दिया और कैशियर के पास जाकर उसे पिस्तौल दिखाकर उसके पास रखा कैश लूटना चाहा। इससे पहले कि कैशियर दयानंद कुछ समझ पाता थोड़ी ही दूरी पर खड़े बैंक मैनेजर ने लूट का अंदेशा देखते हुये कैशियर की तरफ एक पैन फेंक दी। इशारा समझते ही बैंक कैशियर दयानंद ने सायरन का बटन दबा दिया और पुलिस-पुलिस कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया। ऐसा होने से बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लूटपाट करने आए तीनों युवकों में भय का माहौल पैदा हो गया। शोर सुनते ही बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। बैंक मैनेजर प्रदीप की सूझबूझ व बैंक कैशियर दयानंद की चुस्ती से बैंक में लूट की एक बड़ी वारदात टल गई।