हमीरपुर, 29 अप्रैल (निस)
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संकट की घड़ी में एक बार फिर हमीरपुर को मदद भिजवाई है। काबिले गौर है कि इससे पहले भी जब कोरोना की पहली लहर ने जिले को अपनी चपेट में लिया था तब अनुराग ठाकुर ने पीपी किट्स, मास्क, थर्मामीटर, सैनिटाइजर, दवाइयां और कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिए अन्य जरूरी सामान की खेप हमीरपुर प्रशासन को भिजवाई थी। हमीरपुर में कोविड मरीजों को आक्सीजन की कमी न हो इसके लिए अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से आक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं। 50 के करीब भिजवाए गए सिलेंडरों को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत आक्सीजन मिल सके। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने गत् शाम ही अनुराग ठाकुर के साथ दूरभाष पर कोविड व आक्सीजन की स्थिति को लेकर मंत्रणा की थी।