हिसार, 25 अक्तूबर (निस)
लाला लाजपत राय पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय (लुवास) ने वीएलडीए और वीएलडीडी में होने वाले दाखिलों के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर 5 नवंबर कर दी है। आवेदन से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों के साथ-साथ जिनका आवेदन रद्द हो गया था उनको भी दोबारा मौका दिया गया है। लुवास द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वेटरनेरी एंड लाइवस्टॉक डेवलपमेंट डिप्लोमा (वीएलडीडी) और डिप्लोमा इन वेटरनेरी लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीवीएलटी) के इच्छुक अभ्यर्थी 27 अक्तूबर से 5 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। वीएलडीडी में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे और किसी भी संकाय से 12वीं पास विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकता है। वहीं, डीवीएलटी में दाखिले नीट की तर्ज पर मेरिट के आधार पर लिए जाएंगे। डॉ. अशोक मलिक ने बताया कि कोरोना संकट के कारण विद्यार्थियों को फिर से आवेदन करने का मौका दिया है, जो अभ्यर्थी किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए, उनके लिए 5 नवंबर तक आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है।