अम्बाला, 30 सितंबर (निस)
अब दक्षिण हरियाणा के लोग भी बिजली के बिल डाकघरों में भर सकेंगे। डाक विभाग जनरल हरियाणा परिमंडल ने इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड से अनुबंध किया है। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल रंजू प्रसाद ने बताया कि पलवल, मेवात, फऱीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखीदादरी, हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा समेत 12 जिलों के लगभग 40 लाख घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बिजली उपभोक्ता है। प्रथम चरण में हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के डाकघरों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे और जल्द ही बाकी 9 जिलों में इसको लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सुविध के तहत 20 हजार रुपए तक के बिजली के बिल जमा हो सकेंगे। इसके लिए ग्राहक से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। उत्तरी हरियाणा में यह सुविधा पहले ही लागू है।
ये जिले पहले ही उठा रहे हैं लाभ
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक एवं झज्जर समेत 10 जिलों में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के बिजली बिल जमा करने की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है एवं हजारों लोग हर महीने इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। डाक विभाग इसके अलावा जनता को डाकवितरण के अलावा कोर-बैंकिंग सेवाए, सस्ती एवं बेहतरीन जीवन बीमा सुविधा, एवं वोकल के लिए लोकल को सपोर्ट करते हुए खास सेवाएं भी प्रदान कर रहा है। पत्रों, पार्सलों और मनीऑर्डर का वितरण पोस्टमेन अब मोबाइल ऐप द्वारा करता है।