घरौंडा, 11 मार्च (निस)
मधुबन के पास एनएच-44 पर स्थित कोस मीनार अब अलग ही ऑउटलुक में नजर आएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोस मीनार का सौंदर्यकरण होगा। इसी को लेकर जिला उपायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कोस मीनार के सौंदर्यकरण को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।
बृहस्पतिवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ मधुबन के पास हाईवे पर स्थित कोस मीनार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचें। काफी देर तक डीसी ने कोस मीनार की स्थिति का जायजा लिया और स्मार्ट सिटी प्रोजेेक्ट के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोस मीनार का सौंदर्यीकरण करवाया जाए। अधिकारियों के मुताबिक, इस कोस मीनार पर बैठने की सीटें होंगी। इसके साथ ही सुंदर रंगीन लाइटें तथा ग्रिलिंग का भी काम करवाया जाएगा। इससे इसकी सुंदरता में चार चांद लगेंगे और आने-जाने वाले वाहन चालकों को एक सुंदर नजारा देखने को मिलेगा।
क्या है कोस मीनार
कोस मीनार हमारे ऐतिहासिक स्मारकों में से एक है। मुगलकालीन कोस मीनार का निर्माण शेरशाह शूरी (1540-1555ई.) ने करवाया था। कोस मीनार की ऊंचाई 30 फीट रखी गयी थी। इसके गोलार्ध में 24 चौकोर खाने बनाए गए हैं। हर तीन किलोमीटर पर एक मीनार स्थापित की गयी थी। मीनार के माध्यम से यात्रियों को खासी सुविधाएं मिलती थीं। इससे रास्ता पहचानने व दूरी नापने में मदद मिलती थी।