बैंकॉक : थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में सोमवार को तड़के एक कारखाने में हुए भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और करीब 62 अन्य घायल हो गये, जिनमें राहत एवं बचावकर्मी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस विस्फोट, जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, से घटनास्थल के आसपास के कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गये। जहरीला धुआं फैलने की आशंका के चलते बड़ी तादाद में लोगों को वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। फैक्टरी बैंकॉक के बाहर सुवर्णाभूमि हवाई अड्डे के पास स्थित है। विस्फोट ने सुवर्णभूमि का टर्मिनल भवन तक हिल गया, ऐसे में बैंकॉक के मुख्य अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ‘अलर्ट’ घोषित किया गया। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि कोई उड़ान रद्द नहीं हुई। -एजेंसी