शाहाबाद मारकंडा, 11 मार्च (निस)
हरियाणा में अनुमानित 19 लाख जनसंख्या वाले 29 जातियों पर आधारित विमुक्त घुमंतू वर्ग के लिए आश्रयरहित (जिनके सिर पर छत नहीं) विमुक्त घुमंतू बोर्ड द्वारा बीते 3 वर्ष में करवाए गए एक सर्वे के अनुसार सरकार हाउसिंग फार आल योजना के अंतर्गत आवास देने का प्रयत्न करेगी, जिसके अंतर्गत लगभग 10 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। यह जानकारी आज यहां हरियाणा विमुक्त जाति घुमंतू विकास बोर्ड के सलाहकार एवं लोकसभा से सेवानिवृत्त ज्वाइंट सैक्रेटरी दल सिंह मल्लाह ने दी।
मल्लाह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 20 अक्तूबर 2016 को विमुक्त जाति घुमंतू विकास बोर्ड गठित किया गया था और अब इसके उत्थान के रूप में परिणाम सामने आने लगे हैं।
प्रदेश के 19 लाख विमुक्त घुमंतू लोगों को सरकार सोलर एनर्जी इक्विपमेंट घरों में लगवाने पर 90 प्रतिशत वित्तीय सहायता देगी।
बस्तियों को किया जायेगा नियमित
दल सिंह मल्लाह ने जानकारी दी कि घुमंतु, अर्ध घुमंतु, विमुक्त जाति के जो लोग 15 या इससे अधिक वर्ष से जिस गांव, काॅलोनी, डेरा या बस्ती में रह रहे हैं उन बस्तियों को सरकार पुनर्वास करके नियमित करेगी।