नूंह/मेवात, 25 अक्तूबर (निस)
तावड़ू, नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका की मंडियों में बाजरे की खरीद की टोकन संख्या बढ़ाने के बावजूद पंजीकृत किसानों के पास अभी तक खरीद का मैसेज नहीं पहुंचा है। जबकि कई गांवों के किसान बाजरे की सरकारी केन्द्र पर तुलाई के लिए अधिकारी को पत्र सौंप चुके हैं।
तावड़ू अनाज मंडी में 400 किसान आवेदन कर चुके हैं। सरकार ने बाजरे की बिक्री के लिए 25 फीसदी टोकन जारी करने की पावर मंडी सचिव से वापस ले ली है। इससे किसानों की दिक्कतें और अधिक बढ़ गई हैं। सरकारी केंद्रों पर एक अक्तूबर से बाजरे की तुलाई करा चुके किसानों का भुगतान अभी तक भी नहीं हो सका है। जबकि खरीद एजेंसी ने तुलाई के 3 दिन बाद भुगतान कराने का दावा पेश किया था। उधर, रविवार को किसी भी मंडी में बाजरे की सरकारी केन्द्रों पर तुलाई नहीं हो सकी है जबकि नूंह मंडी में निजी दुकानों के यहां 1 हजार क्विंटल धान व 60 क्विंटल कपास का कारोबार हुआ है। नूंह मार्किट कमेटी के सचिव कम कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि रविवार को बाजरे की सरकारी केन्द्रों पर तुलाई नहीं हुई है।