मोहाली, 26 अक्तूबर (निस)
मोहाली के बलौंगी से डेंगू के केस लगातार सामने आ रहे हैं। बलौंगी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। पानी एकत्रित है। सेहत विभाग के अधिकारियों ने जिले के लोगों को चेताया है कि संभल जाओ नहीं तो आने वाले दिनों में डेंगू को लेकर हालत बेकाबू हो जाएंगे। डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डा. विक्रांत नागरा न गांव बलौंगी में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। बलौंगी में अब तक डेंगू बुखार के 211 मामले सामने आ चुके हैं। डा. नागरा ने कहा कि दौरे के दौरान टीम ने देखा कि बलौंगी में कई जगहों पर काफी गंदगी है, खासकर खाली बोतलें, डिस्पोजेबल गिलास और घरों की छतों पर प्लास्टिक का कचरा बिखरा हुआ है। प्लास्टिक कचरा मच्छरों के लिए सबसे उपयुक्त प्रजनन स्थल है क्योंकि खाली बोतलें, गिलास और अन्य सामान बारिश के पानी को इकट्ठा करते हैं जिसमें मच्छर स्वाभाविक रूप से पैदा होते हैं।
चंडीगढ़ में 42 केस डेंगू पाॅजिटिव मिले
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : चंडीगढ़ में डेंगू पाजिटिव केस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अक्तूबर में जहां अब तक 612 मरीज पाॅजिटिव मिल चुके हैं वहीं मंगलवार को 42 केस एक साथ मिलने से विभाग चौकन्ना हो गया। शहर में अब तक 696 पाॅजिटिव केस मिल चुके हैं जबकि इनके अलावा 177 बाहरी राज्यों से आए डेंगू पीड़ित रोगियों का इलाज चल रहा है। आज मलोया में एक साथ 11 रोगी डेंगू बुखार से पीड़ित पाए गए। जबकि खुड्डा लाहौरा से 5, सारंगपुर, धनास और सेक्टर 39 में 4-4 केस मिले। इसी तरह सेक्टर 52, बहलाना, ईडब्ल्यूएस धनास, कजहेड़़ी, किशनगढ़ और रामदरबार में 1-1 केस आए।