जगाधरी, 18 फरवरी (निस)
बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा सरकार द्वारा पीजीटी की भर्ती प्रक्रिया रद्द कर नई भर्ती के विज्ञापन में बैकलॉग की सीटें खत्म किए जाने की निंदा की है।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह ने कहा है कि पीजीटी की भर्ती प्रक्रिया में बैकलॉग की 98 सीट खत्म करके सरकार ने रिजर्वेशन खत्म करने की साजिश की है। उन्होंने बताया कि 2015 में पीजीटी की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। उसके तहत 98 सीटें बैकलॉग की रिजर्व रखी गई थी। सरकार द्वारा उस भर्ती को पूरा न करके उसे कैंसिल कर दिया। सरकार द्वारा अब पीजीटी की भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें बैकलॉग की सीटें कम की गई हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही 2015 की भर्ती प्रक्रिया के तहत बैकलॉग की सीटों को नहीं भरा गया तो बहुजन समाज पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी।