अम्बाला (नस) :
सनातन धर्म काॅलेज के वूमैन सैल द्वारा आज पीसीओडी विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। डाॅ़ परमजीत कौर, संयोजक, वूमैन सैल ने मुख्य वक्ता डाॅ. दीप्ती सिंगला, कंसल्टेंट गायनीकोलोजिस्ट, एलकैमिस्ट, ओजस हॉस्पिटल, पंचकूला का स्वागत किया। डाक्टर सिंगला ने प्रतिभागियों को पीसीओडी और रजोनिवृत्ति जैसी समस्याओं, उनके कारणों, लक्षणों और समाधानों से अवगत करवाया तथा दैनिक जीवन में व्यायाम, अच्छे खान-पान एवं नियमित दिनचर्या का महत्व बताया। प्रो. हीना, सह-संयोजक, वूमैन सैल ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया। प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र सिंह और जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. नवीन गुलाटी ने बताया कि समय-समय पर वूमैन सैल द्वारा ऐसे कार्यक्रम करवाये जाते हैं। इस कार्यक्रम में डाॅ. आरती का पूरा सहयोग रहा।