भिवानी, 28 अप्रैल (हप्र)
गांव मिरान में नहर के निर्माण कार्य पर काम कर रहे दो बच्चों को बाल कल्याण व संरक्षण की टीम ने छुड़वाया। इन बच्चों को बाल सेवा आश्रम भिवानी में छोड़ा गया है। पुलिस ने टीम के सदस्यों की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
संयुक्त टीम ने बाल मजदूरी के विरुद्ध तोशाम में अभियान चलाया था और इसी दौरान जब वे गांव मिरान में नहर पर चल रहे निर्माण पर पहुंचे तो उन्हें नहर पर 4-5 बच्चे काम करते दिखाई दिए। जिनमें से टीम को देखकर वहां पर कार्यरत ठेकेदार के कारिंदे ने बच्चों को भगाने का प्रयास किया लेकिन टीम के सदस्य 2 बच्चों को मुक्त करवाने में कामयाब हो गए। दो-तीन बच्चे मौके से भगा दिए। बच्चों ने बताया कि सुबह 6 से सायं 6 बजे तक उनसे काम करवाया जाता है और आजतक उन्हें काम के बदले कोई पैसा नहीं दिया गया है। बच्चों ने बताया कि वे मध्यप्रदेश के जिला मनडला के रहने वाले हैं। टीम ने वहां मौजूद सुपरवाइजर से पूछताछ की तो उसने बताया कि बाला जी फर्म व ठेकेदार छत्तर सिंह की देखरेख में काम किया जा रहा है। पुलिस ने टीम की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ बाल श्रम मजदूरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।