चंडीगढ़, 18 फरवरी (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन इनसो ने आज यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट आफ लीगल स्टडीज के एलएलएम के पहले सेमेस्टर के छात्रों को एग्जामिनेशन फीस और फार्म जमा कराने में आ रही दिक्कत को लेकर डीयूआई को एक ज्ञापन सौंपा है। इनसो नेता पुनीत सीरा मसीतां ने बताया कि ज्ञापन में मांग की है कि एलएलएम इवनिंग के छात्रों को आनलाइन पोर्टल के अपडेट न होने से परीक्षा आवेदन व फीस भरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन आवेदनों के लिये बिना लेट फीस के अंतिम तिथि एक मार्च बतायी जाती है। इनसो ने मांग की है कि जल्द से जल्द पोर्टल को अपडेट किया जाये ताकि फीस व आवेदन समय पर भरे जा सकें। डीयूआई ने इनसो को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस विषय में उचित कदम उठाया जायेगा।