सुरेश एस डुग्गर
जम्मू, 5 अप्रैल
कश्मीर में आतंकियों पर सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव का ही परिणाम है कि आतंकियों के कदम अब दक्षिण अर्थात जम्मू की ओर बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले में आईएस के आतंकी मालिक ओमेद उर्फ अब्दुल्ला की जम्मू में देर रात को हुई गिरफ्तारी इसका पुख्ता प्रमाण है। आईएस के मलिक ओमेद को देर रात झज्जर कोटली के पास नगदी व हथियारों के साथ पकड़ा गया था। मलिक ओमेद ने खुलासा किया है कि हथियारों की कमी व सुरक्षाबलों के दबाव के चलते बहुत से आतंकी अब दक्षिण की ओर मूव कर चुके हैं। सूत्रों का कहना था कि जम्मू में आतंकी गतिविधियां तेज होने से सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं। इससे पहले लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकी मलिक की जम्मू में गिरफ्तारी, सांबा में सुरंग और हथियारों का मिलना ये दर्शाता है कि कश्मीर में खात्मे की कगार पर आतंकी संगठनों ने अब जम्मू संभाग में साजिशों को तेज कर दिया है।