जींद, 6 जनवरी(हप्र)
शहर के सौंदर्यीकरण को गति प्रदान करते हुए विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बृहस्पतिवार को शहर के झांझ गेट से लेकर शिव चौक तक के डिवाइडर, फव्वारों तथा अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण व विकास के पहिये को अब रूकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो इसे लेकर प्रोजेक्ट तैयार करते रहें। विधायक ने कहा कि जींद के लोगों को भाखड़ा आधारित पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष भाखड़ा प्रोजेक्ट को जींद के लिए लाने को लेकर मजबूत पैरवी भी की थी। वीरवार को इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए जिला तहसील कार्यालय में पहली रजिस्टरी करवाई गई। किसानों की सहमति से धीरे-धीरे इस जमीन को एक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधायक ने कहा कि कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि तीन साल के अंदर नहर आधारित जलघर से पानी प्रदान किया जाएगा।