पानीपत, 2 अक्तूबर (निस)
किसानों ने धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने के विरोध में शनिवार को सांसद संजय भाटिया और पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा व शहरी विधायक प्रमोद विज के आवासों का घेराव किया। उन्होंने सांसद व दोनों विधायकों के आवासों पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपे, जिसमें सरकार से पीआर धान की सरकारी खरीद तुरंत शुरू करवाने की मांग की गई है। किसान शनिवार को जीटी रोड टोल स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए और वहां से एल्डिको स्थित ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के आवास व कार्यालय पर पहुंचे। किसान विधायक महीपाल ढांडा को ही ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़ गये और ड्यूटी मजिस्ट्रेट रोडवेज के जीएम विकास नरवाल को ज्ञापन देने से मना कर दिया। उसके उपरांत विधायक महीपाल ढांडा किसानों के पास पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन लेकर किसानों को आश्वासन दिया कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उसके उपरांत किसान माडल टाउन में शहरी विधायक प्रमोद विज के आवास पर पहुंचे, वहां पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार स्नेहलता मौजूद रही। किसानों ने वहां पर जमकर नारेबाजी की और विधायक के नहीं मिलने पर उनके पीए को ज्ञापन सौंपा गया। उसके बाद किसान माडल टाउन में सांसद संजय भाटिया के आवास व कार्यालय पर पहुंचे और वहां सांसद प्रतिनिधि के रूम में भाजपा नेता महेश थरेजा व पंकज शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में भाकियू के पूर्व जिला प्रधान जयकरण कादियान, किसान नेता जगबीर नेताजी, पूर्व उपप्रधान बिंटू मलिक, किसान सभा के जिला संयोजक डा. सुरेंद्र मलिक, राजकुमार मलिक आदि मौजूद रहे।