शाहाबाद मारकंडा (निस) :
प्रदेश सरकार द्वारा धान की खरीद एक अक्तूबर के बजाय 11 अक्तूबर से शुरू करने के निर्णय से किसानों ने आज विधायक रामकरण काला, बेदी व खेलमंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर लगे बैरिकेड्स तोड़ दिए और घर के नजदीक जाकर धान की ट्राली खड़ी कर दी व अनिश्चितकालीन धरना (अगले आदेशों तक) शुरू कर दिया। खेलमंत्री, बेदी व रामकरण के आवास के बाहर पहुंचकर किसानों ने मांग की है कि तीनों नेता घरों से बाहर आएं और किसानों से बात करें व धान बिकवाएं लेकिन जहां विधायक रामकरण काला अपने आवास पर नहीं मिले वहीं बेदी व खेलमंत्री संदीप सिंह भी घर पर मौजूद नहीं थे। किसानों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। पत्रकारों से बातचीत में जसबीर सिंह मामूमाजरा व राकेश बैंस ने कहा कि प्रदेश सरकर ने घोषणी की थी कि एक अक्तूबर से धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी, लेकिन अचानक ही सरकार ने 30 सितंबर रात को ही धान खरीद की तिथि बदलकर 11 सितंबर कर दी।