पानीपत,28 जुलाई (निस)
पानीपत में बुधवार अल सुबह से हो रही बारिश से शहर में अनेकों स्थानों पर कई-कई फीट पानी भर गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जीटी रोड पर खादी आश्रम, संजय चौक, नई अनाज मंडी कट, एनके टावर के पास आदि स्थानों पर बारिश का पानी भरने से जाम के हालत बने रहे। शहर में एसडी कालेज रोड, एसबीआई के पास वाली रोड, इंसार बाजार, सेक्टर 11-12 मैन रोड व माडल टाउन में कई स्थानों पर बारिश का पानी भर गया। वहीं निगम अधिकारियों के बारिश के मौसम से पहले शहर में नालों व सीवरों की सफाई करने के सारे दावे फेल कर दिये। वहीं समालखा में भी हुई तेज बारिश से शहर में जीटी रोड पुल के पास लिंक रोड पर कई फीट पानी भर गया और एएसपी पूजा वशिष्ठ ने मौके पर पहुंचकर हाईवे बना रही कंपनी के अधिकारी को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई। वार्ड 2 के गांव नूरवाला की इंदिरा विहार कालोनी की गलियों में पानी भर गया और उसके विरोध में कालोनी वासियों ने गली में भरे हुए पानी के बीच ही खड़े होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद कालोनी वासियों ने साथ लगते बरसत रोड पर कुछ देर के लिये जाम लगा दिया।