नारनौल, 6 जनवरी (हप्र)
दो दिन से हो रही बरसात ने शहर की दशा को काफी दयनीय बना दिया है। शहर के पुलिस लाइन के गेट से अनाज मंडी व अस्पताल होते हुए किला रोड तक की लगभग 3 किलोमीटर सड़क पर पड़ी मिट्टी को बरसात ने कीचड़ बना दिया। इस मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इसी मार्ग से आसपास के हजारों लोग सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ उठाने के लिए जाते हैं। इसके अलावा अनाज मंडी, कॉलेज व रेलवे स्टेशन के लिए भी केवल यही मार्ग है। गत दो दिनों से लोगों का इस मार्ग से निकलना टेढ़ी खीर हो गया है।
लगभग एक साल पूर्व महिला पुलिस थाना से लेकर किला रोड तक की लगभग तीन किलोमीटर तक सीवरेज की बड़ी लाइन दबाने का काम शुरू किया गया था। सीवरेज की लाइन सड़क के बीच में डालने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए पूरी तीन किलोमीटर की सड़क को खोदकर इसके दोनों ओर मिट्टी डाल दी गई। सड़क के दोनों किनारों पर बड़ी मिट्टी बरसात से कीचड़ में बदल जाती है।