कुरुक्षेत्र, 28 अप्रैल (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कार्यकारिणी परिषद व कोर्ट की ऑनलाइन बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया जिसमें कुवि को हरियाणा सरकार ने रैकरिंग अनुदान 180 करोड़ और नान रैकरिंग के लिए 40 करोड़ अनुदान दिया है। राज्य सरकार की वित्त कमेटी व 2020-21 की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट को भी कार्यकारिणी परिषद में रखा गया जिस पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने चर्चा कर अनुमति प्रदान की। बैठक में जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई विश्वविद्यालय की वर्ष 2020 की वार्षिक रिपोर्ट को भी पारित किया गया।
कुवि की कार्यकारिणी परिषद में नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत केजी टू पीजी योजना के लिए कार्यान्वयन लिए गठित कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री हरियाणा के मार्गदर्शन में शिक्षा में केजी टू पीजी की व्यवस्था के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहला विश्वविद्यालय है जिसने इस प्रणाली को अपनाया है। कोर्ट की ऑनलाइन बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट 2020 को सर्वसम्मति से पारित किया गया। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 220 करोड़ का अनुदान देने के लिए हरियाणा सरकार का आभार प्रकट किया।