भिवानी, 10 अप्रैल (हप्र)
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जगह मिलने पर तोशाम तथा जूई में सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि किसान बागवानी व सब्जी उत्पादन के प्रति प्रोत्साहित हों और उनकी आय व रोजगार के अवसर बढ़ें। फसलों की खरीद प्रक्रिया में किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सरकार ने सभी मंडियों में फसल खरीद के लिए बेहतर प्रबंध किए हैं। लोहारू, बहल व सिवानी में भी सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जाएगा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल रविवार को तोशाम की अनाज मंडी के निरीक्षण के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर उन्होंने आढ़तियों व किसानों की समस्याओं को सुना। पूर्व विधायक शशी रंजन परमार के साथ आढ़तियों व किसानों ने कृषि मंत्री से कहा कि सब्जी बेचने के लिए किसानों को भिवानी व हांसी जाना पड़ता है। इससे पहले कृषि मंत्री ने गांव चेहड़ कलां, चेहड़ खुर्द, बहल, गोपालवास, मंढोली खुर्द, गैंडावास, नलोई, सिवानी का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी।
मंडियों में समुचित सुविधाएं देने के निर्देश
कृषि मंत्री दलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बिक्री में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मंडी में किसानों को बिजली-पानी की उचित सप्लाई होनी चाहिये। मंडी में सफाई व्यवस्था ठीक रहनी चाहिए और नियमित रूप से सफाई हो।
केजरीवाल के प्रति लोगों में हैे रोष
कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा के बेटे हैं। यदि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिल जाता है तो दक्षिण हरियाणा खुशहाल हो जाएगा, लेकिन केजरीवाल हमारे हिस्से का पानी नहीं दे रहे हैं, जिससे हरियाणा के लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री के प्रति भारी रोष है।