भिवानी, 4 जुलाई (हप्र)
गांव नीमड़ीवाली में किसानों के धरने को भिवानी बार एसोसिएशन के पूर्व उपप्रधान अजीत सिंह व सूरजभान भुक्कल ने अपना समर्थन दिया और किसानों की मांग को पूरा करने की सरकार से गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि बिजली निगम, पॉवर ग्रिड व जिला प्रशासन जिस खेत में बिजली का टावर खड़ा करता है, उस खेत के किसान को 30 लाख रुपये प्रति टॉवर व जिसके खेत से बिजली की लाइन जाती है उसे 25 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुवावजा दे उसके बाद टॉवर खड़े करे।
उन्होंने कहा कि जिस खेत में बिजली के टॉवर आ जाते हैं या जिस खेत के ऊपर से बिजली की तार चली जाती है उस खेत की कीमत घट जाती है और पैदावार भी कम होता है। बिजली की तारों से निकलने वाली चिंगारी धरती की उपजाऊ शक्ति को कम करती है।
6 के बाद तेज होगा आंदोलन
भाकियू (चढूनी) के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य नीमड़ीवाली ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 6 जुलाई के बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा।