फरीदाबाद, 29 सितंबर (हप्र)
जिला स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने मंगलवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके में लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारा। इसमें अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक सहित 2 लोगों के खिलाफ लोनी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी टीम के साथ हाथापाई के दौरान फरार हो गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोनी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया है।
किसी व्यक्ति ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सूचना दी थी कि फरीदाबाद से गर्भवतियों को गाजियाबाद के लोनी बोर्डर ले जाकर गर्भ में पल रहे भ्रूण की लिंग जांच की जाती है। इसकी एवज 10 से 50 हजार रुपये वसूले जाते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रणदीप सिंह पुनिया ने पीएनडीटी के इंचार्ज व उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश आर्या के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। एक महिला को फर्जी ग्राहक बनाया गया। उसने फरीदाबाद में रहने वाले दलाल कपिल से संपर्क किया। दलाल ने भ्रूण जांच की एवज में महिला से साढ़े 12 हजार रुपये की मांग की।