रेवाड़ी, 4 जुलाई (निस)
हमारा परिवार संस्था के अंतर्गत ‘भगत के वश में है भगवान-आओ मिलकर लगाये ध्यान’ कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी राजेंद्र गेरा व स्वामी विवेकानंद केंद्र के त्रिलोक चावला थे। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि भगवान तो भक्त के भाव के भूखे होते हैं। जब भगवान श्रीकृष्ण पांडवों के दूत बनकर दुर्योधन के पास पहुंचे तो दुर्योधन ने उनका धूमधाम से स्वागत किया व उनके भोजन के लिए छप्पन भोग की व्यवस्था की, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसके छप्पन भोग ठुकरा कर विदुरानी की कुटिया में पहुंच गये। विदुरानी उन्हें देखकर भक्तिभाव से विभोर हो गई। वह उन्हें अपने हाथ से केले खिलाने लगी, लेकिन प्रभु को देखकर सुधबुध भूल गई व केले के छिलके ही खिलाने लगी। जिन्हें प्रभु ने बड़े प्रेम से खाए। विदुर जी ने आकर कहा कि ये क्या छिलके खिला रही है द्वारकाधीश को। श्रीकृष्ण ने कहा कि जो स्वाद इन छिलकों में है, वह छप्पन भोग में कहां। कार्यक्रम में परवीन ठाकुर, अरुण गुप्ता, शशि जुनेजा, मधुगुप्ता, प्रीति कपूर, किशोरीलाल, सुनीता नंदवानी, सोनिया कपूर, ओजस्वी, कपिल कपूर, अशोक जुनेजा, पुरुषोत्तम, पूनम, मदन लाल बत्रा और मनीष जलवा मौजूद थे।