फरीदाबाद, 4 जुलाई (हप्र)
एनआईटी स्थित बाल भवन परिसर में फरीदाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, पलवल, रेवाड़ी, मेवात, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, सोनीपत से आए बाल्मीकि समाज के लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज में शिक्षा के महत्व को समझते हुए एवं समाज में जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर काम करने के लिए बाल्मीकि अम्बेडकर शिक्षा मिशन संस्था की घोषणा की गई। जिसमें राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अहम जिम्मेदारी दी गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चंडाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील लौहट, राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता सौरभ वाल्मीकि, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बेनीवाल, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मनोज बालगुहेर, फरीदाबाद जिलाध्यक्ष जयपाल बेनीवाल, पलवल जिलाध्यक्ष जगदीश बेनीवाल को नियुक्त किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चंडाल ने कहा कि समाज को उन्नति करने के लिए शिक्षा के अलावा और कोई दूसरा हथियार नहीं है। समाज के हर वर्ग को शिक्षा की सख्त जरूरत है। बाल्मीकि अम्बेडक़र शिक्षा मिशन समाज में फैली अंधविश्वास, अनपढ़ता व नशाखोरी जैसी कुरीतियों को दूर करेंगे। इस बैठक में मनोज बालगुहेर, राधे बाल्मीकन, अमित बैनीवाल, अमित मेघनाद, हरि पहलवान मौजूद थे।