चंडीगढ़, 4 जुलाई (ट्रिन्यू)
‘महामारी अलर्ट – सुरक्षित हरियाणा’ के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। बेशक, कई तरह की छूट भी दी गई हैं लेकिन अभी कुछ मामलों में 12 जुलाई को सुबह 5 बजे तक पाबंदियां रहेंगी। आर्मी और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षाओं की मंजूरी सरकार ने दे दी है। स्विमिंग पूल और स्पा सेंटरों को फिलहाल बंद ही रखने का निर्णय लिया है। राज्य के स्कूलों की छुट्टियां पहले ही 15 जुलाई तक बढ़ाई हुई हैं।
हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने रविवार को लॉकडाउन की नई गाइडलाइन में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को 5 से 20 जुलाई तक परीक्षाएं करवाने की अनुमति दी है। ये परीक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही होंगी। इसी तरह से हिसार में आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस को भी भी परीक्षा करवाने की अनुमति दी है। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट करवाया जाना है।
प्रदेश के बाजारों में दुकानों को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खेला जा सकेगा। सभी शॉपिंग मॉल्स भी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे। रेस्टोरेंट्स, बार (शॉपिंग मॉल्स वाले भी शामिल) रात 10 बजे तक खुल सकेंगे लेकिन क्षमता से पचास प्रतिशत अधिक लोगों को बैठाने पर कार्रवाई होगी। धार्मिक स्थलों पर एक समय में 50 से अधिक लोग पूजा-पाठ नहीं कर सकेंगे। काॅर्पोरेट दफ्तरों को सरकारी दफ्तरों की तर्ज पर पूरा स्टाफ बुलाने की अनुमति दी है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्टेडियम को सरकार पिछली बार ही खोलने का फैसला कर चुकी है। स्विमिंग पूल और स्पा सेंटर को अभी नहीं खोला है।
कम हुए केस : हरियाणा में एक दिन में कोरोना के नये मामले रविवार को पिछले साल के मुकाबले भी कम हो गए हैं। 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के महज 51 नये मरीज मिले। पलवल में 10 और गुरुग्राम में 8 नये मरीज मिले हैं, जबकि बाकी जिलों में यह आंकड़ा अधिकतम पांच का है। नूंह, चरखी दादरी, फतेहाबाद व झज्जर में एक भी नया मरीज नहीं मिला। प्रदेश में अब 1186 एक्टिव मरीज हैं।
24 घंटे में 12 की मौत : पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश में 12 लोगों की मौत हुई है। गुरुग्राम व पंचकूला में 2-2 तथा हिसार, करनाल, पानीपत, यमुनानगर, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद व कैथल में 1-1 व्यक्ति की जान गई है। प्रदेश में अभी तक संक्रमण की वजह से 8 हजार 486 लोगों की जान जा चुकी है।