चंडीगढ़/पंचकूला (नस)
आम आदमी पार्टी (आप) चंडीगढ़ के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने आज सोमवार को यहां सेक्टर 32 सी (वार्ड 22) से आप उम्मीदवार अंजु कत्याल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रदीप छाबड़ा समेत पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम गर्ग समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी को शहरवासियों से व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार के नगर निगम चुनाव में आप सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी और अपना मेयर बनायेगी। इस मौके पर प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि आप शहर के सभी 35 वार्डों के विकास और स्थानीय लोगों से संबंधित समस्याओं के निदान पर काम करेगी, क्योंकि आप ने चंडीगढ़ वासियों से शहर की वर्षों पुरानी समस्याओं के निदान के वादे किए हैं। भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों व नेताओं को लोगों की परेशानियों व शहर के विकास से कोई सरोकार नहीं है।
प्रचार चरम सीमा पर पहुंचा
वार्ड 12 से आज़ाद उम्मीदवार सुरिंदर शर्मा ने आज ओल्ड ऐज होम का निर्माण करवाने का वादा किया है। सुरिंदर का कहना है कि सेक्टर 16 में कोई ओल्ड ऐज होम नहीं है। इसके साथ ही सुरिंदर ने कहा कि वे सेक्टर 16 में चूहों की समस्या से अच्छी तरह से रूबरू हैं और वे इस समस्या का भी समाधान करेंगे।
सोमवार को वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी ने सुबह गांव अटावा में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को पेश आ रही समस्याओं को सुना और चुनाव जीतने के बाद इन्हें पहल के आधार पर दूर करने का भरोसा दिया। वहीं, सेक्टर 36 में डोर टू डोर प्रचार अभियान के दौरान लोगों ने निगम की ओर से लोगों पर थोपे गए गारबेज के रेट्स को उठाया।