रेवाड़ी, 25 अक्तूबर (निस)
भ्रूण लिंग जांच मामले में पुलिस ने अब तीसरे आरोपी झज्जर के गांव तुगलन पाना खुड्डन निवासी ऋषिराज को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों झज्जर के ही गांव खुड्डन निवासी सुमित व गांव रतनथल निवासी राहुल को पकड़ा था। तीनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में नागरिक अस्पताल के पीएनडीटी अधिकारी डा. विशाल राव ने माॅडल टाउन थाने में चार दलालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि गुरुग्राम की टीम को सूचना मिली थी कि दलाल सुमित, संजीव व ऋषि गुरुग्राम जिले से गर्भवती महिलाओं को ले जाकर भ्रूण लिंग जांच कराते हैं। टीम ने एक गर्भवती महिला को डिकॉय मरीज के तौर पर तैयार किया तथा महिला के पति ने दलाल सुमित से संपर्क किया। दलाल सुमित ने भ्रूण लिंग जांच कराने की हां भर दी तथा 55 हजार रुपये में सौदा तय किया गया। 17 अक्तूबर को दलाल संजीव के खाते में ऑनलाइन ही 24999 रुपये ट्रांसफर किए गए। शनिवार को दलाल सुमित ने डिकाय मरीज को झज्जर जिले में भ्रूण लिंग जांच के लिए बुला लिया। डिकाय महिला झज्जर जिला पहुंची तो वहां से उसे रेवाड़ी आने के लिए कहा गया। रेवाड़ी में महाराणा प्रताप चौक के निकट दलाल सुमित व राहुल उन्हें मिले। उन्होंने डिकाय महिला से 30 हजार रुपये की नकदी और ले ली। इसके बाद वह पहले महिला को बावल रोड स्थित एक महिला चिकित्सक के पास ले गए। वहां पर महिला की फर्जी नाम से पर्ची कटवाई गई। महिला चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराने की पर्ची बनाई। उक्त पर्ची को लेकर ही दलाल महिला के साथ डाॅक्टर के लाल अल्ट्रासाउंड पर पहुंचे थे। यहां पर महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ तथा दलाल राहुल व सुमित साथ रहे। अल्ट्रासाउंड होते ही महिला डिकाय ने उनका पीछा कर रही गुरुग्राम के चिकित्सकों की टीम को इशारा कर दिया, जिन्होंने दोनों दलालों सुमित तथा राहुल को केंद्र पर ही दबोच लिया तथा पैसों की बरामदगी भी उनके पास से कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। इस मामले में अब तीसरे आरोपी ऋषिराज को काबू किया है। तीनों आरोपियों सोमवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।