चंडीगढ़, 28 अप्रैल (एजेंसी)हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने हरियाणा के लिए दैनिक चिकित्सकीय ऑक्सीजन आपूर्ति का कोटा बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन कर दिया है। विज ने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार का शुक्रिया कि उसने हरियाणा के लिए ऑक्सीजन का कोटा 162 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन कर दिया है।’ राज्य सरकार ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव निपुण विनायक से हुई बातचीत में ऑक्सीजन कोटा पर पुनर्विचार करने को लेकर सूचित किया था। विज ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राज्य ने ओडिशा से जीवनरक्षक गैस के अतिरिक्त कोटा को विमान से लाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। विज ने कहा, ‘बढ़ाये गये चिकित्सकीय ऑक्सीजन कोटे को ओडिशा से विमान से लाने की कोशिश की जा रही है। औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गयी हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो हरियाणा को जल्द राहत मिल जायेगी।’