मोगा, 4 जुलाई (ट्रिन्यू)
मोगा पुलिस ने रविवार को खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े 3 और शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार किए हैं। इनमें से एक मारे जा चुके खतरनाक गैंगस्टर विक्की गौंडर ग्रुप का भी सदस्य रहा है। पूछताछ में फिरोजपुर के तलवंडी भाई के एक मिठाई विक्रेता को 30 लाख रुपये की रंगदारी के लिए फोन करने की वारदात का भी खुलासा हुआ है। आरोपियों में से 2 की पहचान यादविंदर सिंह उर्फ यादि, रछपाल तलविंदर सिंह उर्फ मिंटू के रूप में हुई है। इन्हें समालसर गांव के पास से काबू किया गया। इनमें से यादविंदर मारे गये गैंगस्टर विक्की गाैंडर के गैंग का सदस्य रह चुका है।
मिठाई विक्रेता को रंगदारी न देने पर उसकी हत्या करने की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्शदीप सिंह ने पकड़े गए तीनों आरोपितों को सौंपी थी। दो दिन पहले ही एनआइए की टीम ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्शदीप डाला के निवास पर दिनभर सर्च अभियान चलाया था। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर के मामले की जानकारी एनआइए को दे दी है। एनआइए ने गैंगस्टर अर्शदीप सिंह को कनाडा से प्रत्यर्पण कर भारत लाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।